उत्तराखंड के चम्पावत जिले के अमोड़ी खटोली मार्ग में वाहन दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई , तथा 2 घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस व राजस्व की टीम तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा एम्बुलेंस मौके को रवाना हुई.
टीम द्वारा घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया जहॉं उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने तत्काल पुलिस व राजस्व परिवहन की टीम सहित 2 एम्बुलेंस व एक 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजने के निर्देश दिये गए सभी टीमों ने मौके पर पंहुचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों से अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को सरकार द्वारा हर संभव उपचार करने का आश्वासन दिया है. सीएम ने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है.