केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तीन और शव मिले, अब तक छह लोगों की मौत

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

चमोली| केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में पत्थर के नीचे मलबे में दबे हुए तीन और शव मिले हैं. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शव बरामद कर लिए हैं.

एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं. अन्य यात्रियों के शव होने की आशंका को देखते हुए केदारनाथ पैदल मार्ग पर सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है.

दरअसल 15 अगस्त को कुछ मजदूरों ने एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दे रहे है. सूचना पर एसआई प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया. जिसके बाद बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को एसडीआरएफ के जवानों ने बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया है.

मृतक की पहचान सुमित शुक्ल (21) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. जबकि 2 अन्य की शिनाख्त की जा रही है.

बता दें कि 31 जुलाई की रात हुई अतिवृष्टि से केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश के बीच बादल फट गया था. जिसकी वजह से इस इलाके में खासा नुक़सान हुआ. कई जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई और रास्ते टूट फूट गए इस आपदा की चपेट में कई तीर्थयात्री भी आ गए थे जिनमें से अब भी कई लोग लापता चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

बादल फटने की वजह से केदारनाथ मार्ग पर भी काफी नुक़सान हुआ कई रास्ते बुरी तरह से ध्वस्त हो गए थे. जिसके कारण सैकड़ों यात्री अलग-अलग जगह फंस गए थे. जिनमें से अब भी कई लोग लापता चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है यात्रियों को बाहर निकालने के लिए कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था. आपदा में अभी तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब 15 हजार फंसे यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article