उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, तीन की मौत-एक घायल

Advertisement

इस समय उत्तराखंड के श्रीनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत पैंडुला-मैखंडी मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया है.

पैंडुला-मैखंडी मोटर मार्ग पर शाम चार बजे सेमला व काटल के बीच में मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. बताया जा रहा है वाहन इस मार्ग से न्यूली की ओर जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राजस्व टीम ने राहत कार्य कर शवों को खाई से निकाला.

कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. मृतकों की पहचान पंकज फोदणी (36) निवासी न्यूली, रमेश लाल (40) निवासी अमरोली, चालक गणेश मिंया (31) निवासी अमरोली के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मनोज (29) निवासी अमरोली घायल हुआ है.

Exit mobile version