उत्‍तराखंड

टिहरी: चंबा में टैक्सी पार्किंग पर गिरा मलबा, दो महिला और एक बच्चे की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

नई टिहरी| उत्तराखंड में एक और बड़े हादसे में तीन लोगों की मौत हो घई. जानकारी के अनुसार नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया.

पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से मलबे की चपेट में दो वाहन भी आ गए. इस दौरान कार के अंदर फंसे दो महिला और एक बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है.

शवों की पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी(30) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा(4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी(35) बहन सुमन के रूप में हुई है.

तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आपको बता दें कि राज्य में कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है, जिस कारण कुछ जगह सड़कें बंद हैं. बार-बार हाईवे भी बाधित हो रहा है.

Exit mobile version