हल्द्वानी: सराफा कारोबारी पर फायर झोंक लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, पुलिस जुटी पड़ताल में

हल्द्वानी| बुधवार रात नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में व्यापारी बाल-बाल बच गया. उस वक्त तो बदमाश भाग गए, बाद में फिर टोह लेने आए तो पुलिस ने पीछा किया मगर बदमाश पकड़ में नहीं आए.

कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे राजीव वर्मा बुधवार रात तिकोनिया के पास स्थित दुकान बंद कर करीब 10 बजे घर पहुंचे. घर के बाहर कार खड़ी कर वह उतरने ही जा रहे थे कि पीछे से बाइक से आए दो बदमाशों में से एक ने उन पर फायर झोंक दिया. पर वो बाल बाल बच गए.

हालांकि उनकी कार का शीशा टूट गया. गोली की आवाज सुनकर परिवारजन घर से बाहर निकल आए और राजीव को भीतर ले गए, उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए.

पुलिस के सामने ही राजीव के मोबाइल पर पहले वहाट्सएप कॉल आई. कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी. थोड़ी ही देर बाद दोबारा कॉल आई. इस बार कॉल करने वाला दूसरा व्यक्ति था. उसने हमलावर युवक का नाम लेते हुए कहा कहा कि तू उसके पिता को परेशान करता है. बता मामले को कैसे निपटाना है.

इधर, पुलिस अफसर फोर्स को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ़ कर ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे. राजीव ने उन्हें पहचान लिया और शोर मचाया. राजीव के अनुसार इनमें से दो युवक वही थे जो पहले हमला करने आए थे. इस पर पुलिस ने बाइक का पीछा करना शुरू किया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.

पीछा करने के दौरान आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. व्यापारी के घर पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

सराफा कारोबारी राजीव वर्मा से बदमाश पहले भी रंगदारी की मांग कर चुके थे. दो दिन पहले राजीव ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. यही नहीं राजीव के भाई को भी काशीपुर स्थित दुकान में जाकर धमकाने और रंगदारी मांगने की बात सामने आई है.

इसी सप्ताह काशीपुर में दो व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग के मामले सामने आए थे. अब हल्द्वानी के बड़े सर्राफा कारोबारी पर कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है. उन्हीं के घर के सामने बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

राजीव के छोटे भाई संजीव वर्मा का कहना है कि आरोपी मनोज अधिकारी ने कुछ दिन पहले उन्हें भी फोन करके कई बार धमकी दी और कभी एक करोड़ तो कभी पचास लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. राजीव ने दो दिन पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया कि उनके एक भाई और हैं जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. कुछ दिन पहले उनकी दुकान के अंदर आरोपी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और असलहे मेज पर रखकर धमकी दी थी.

संजीव वर्मा ने बताया कि वारदात के समय वह घर में ही थे. दुकान से लौटे राजीव गाड़ी की डिग्गी में रखे सामान को निकालने के लिए बाहर निकल ही रहे थे कि गाड़ी के पीछे रुकी एक बाइक पर पीछे बैठे आदमी ने फायर कर दिया. राजीव वापस कार के भीतर चले गए और भाई को फोन किया. गाड़ी में राजीव के साथ उनका दोस्त प्रशांत मौजूद था.

फायरिंग के बाद राजीव ने सीओ हल्द्वानी को फोन करके सूचना दी. एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, एसओ कोतवाली हरेंद्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक व हल्द्वानी के चारों थानों की पुलिस राजीव के घर पहुंच गई.

पुलिस अधिकारी घर में बैठकर राजीव से बातचीत कर ही रहे थे कि उसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग दोबारा राजीव के घर के पास पहुंचे. बाहर मौजूद सर्राफा व्यापारी और पुलिसकर्मी ने आरोपी को पहचान कर शोर मचा दिया. इस पर पुलिस बाइक सवारों के पीछे लग गई लेकिन उनको पकड़ नहीं सकी.

दूसरी बार में घर के करीब पहुंचे आरोपी जब फरार हुए तो कार के लिए रास्ता न होने पर पुलिस अधिकारियों ने पास ही मौजूद फूड डिलवरी कंपनी के कर्मचारियों की बाइक पर बैठकर आरोपियों का पीछा किया. उसके बाद भी आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ सकी.




मुख्य समाचार

भारत, नेपाल और चीन समेत कई देशों में भूकंप के तेज झटके, इतनी रहीं तीव्रता

मंगलवार तड़के भारत, नेपाल और चीन समेत कई देशों...

राशिफल 07-01-2025: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन...

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और पार्टी से दिया इस्तीफा

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और...

Topics

    More

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला, 8 जवान और ड्राइवर शहीद

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला हुआ...

    Related Articles