चारधाम यात्रा के प्रारंभ होते ही दस दिनों के भीतर चारधामों में छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इनमें सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में हर दिन औसतन 70 हजार से अधिक तीर्थयात्री पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
साथ ही, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा भी बढ़कर 29.52 लाख तक पहुंच गया है। 10 मई से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और शुरूआत से ही धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
अब तक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में दस दिनों के भीतर छह लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन ने बिना पंजीकरण यात्रा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण की जांच की जा रही है ताकि धामों में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके।