हिमालय की वादियों के सैर का रोमांच हुआ शुरू, आज से खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

हिमालय की वादियों के सैर के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शनिवार सुबह 10 बजे पर्वतारोहियों व सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। बता दे पार्क के गेट खुलने से सैलानियों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है।

पार्क के गेट खुलने से अब पर्यटक गोमुख, तपोवन, नेलांग, गर्तांगली की भी सैर कर सकेंगे। साथ ही पार्क के गेट पर्यटकों के लिए 30 नवंबर 2023 तक खुले रहेंगे। सुचना के मुताबिक पहले दिन गर्तांगली की सैर करने के लिए चार पर्यटकों का दल गया।

वही शनिवार को गंगोत्री से एक किलोमीटर गोमुख की ओर कन्खू बैरियर पर गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद पार्क के गेट खोले। साथ ही देश विदेश के पर्यटकों, पर्वतारोहियों तथा मां गंगा का उद्गम स्थल को देखने वाले धार्मिक पर्यटकों से गंगोत्री नेशनल पार्क में आने का आह्वान किया।

इसके साथ ही नेलांग और गर्तांगली की सैर करने वाले पर्यटकों से भी पार्क की सैर करने को आने का आह्वान किया। ट्रैकिंग एजेंसी संचालक तिलक सोनी कहते हैं कि पर्यटकों में काफी उत्साह है। लंबे समय से पर्यटक पार्क के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles