स्वास्थ्य विभाग सक्रिय- मंकीपॉक्स को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एसओपी, सभी जिलों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

मंकीपॉक्स को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया है. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किए थे. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

केंद्र के दिशा-निर्देशों पर नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आज एसओपी जारी की है. विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

इसको लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. बता दें कि भारत में भी अब तक मंकीपॉक्स वायरस के 4 मरीज मिल चुके हैं. हालांकि इसी बीच एक राहत की खबर यह भी है कि एक मरीज इस संक्रमण से ठीक हो गया है, लेकिन वहीं केरल के एक 22 साल के मंकीपॉक्स संक्रमण से संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

देश में इस संक्रमण के चलते यह पहला मामला है, जिसमें कि मरीज की मौत हो गई है. एक केस मिलने पर भी उसे प्रकोप माना जाएगा.कोई केस मिलने के बाद तुरंत कांटेक्‍ट ट्रेसिंग की जाए.किसी संदिग्‍ध के मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस यूनिट को सूचना दी जाए.

गाइड लाइन के मुताबिक सैंपल भेजे जाएं. रैपिड रिस्‍पांस टीम द्वारा जांच की जाए. केसों की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्‍थापित किया जाए. फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. हालांकि अभी तक उत्तराखंड में मंकीपॉक्स का एक भी मरीज सामने नहीं आया है.


मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles