उत्‍तराखंड

हरिद्वार: धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन, अवैध मजार धवस्त

0

उत्तराखंड में एक बार फिर धामी सरकार का जोरदार बुलडोजर एक्शन हुआ है. हरिद्वार जिले के बहादराबाद में मीरपुर गांव में अवैध मजार को धवस्त कर दिया गया है. धवस्तीकरण के दौरान पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर था. भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था.

बहादराबाद क्षेत्र के मीरपुर गांव में शनिवार दोपहर को बुलडोजर ऐक्शन से माहौल गरमा गया था. इलाके में पुनर्वास विभाग की जमीन पर अवैध मजार को तोड़ दिया गया. हरिद्वार जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया.आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लैंड जिहाद के खिलाफ सख्ती की हुई है.

सरकारी जमीनों से लेकर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार का जमकर बुलडोजर ऐक्शन हो रहा है. सरकार की ओर से अतिक्रमणकारिणों को सख्त चेतावनी भी दी गई है. सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए धामी सरकारी की ओर से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है.

राजधानी देहरादून, हल्द्वानी, कोटद्वार, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश आदि शहरों में विगत दिनों कई बार अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन हुआ है. प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी जारी की गई है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


Exit mobile version