चुनाव आयोग की ओर से एक और चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब और कहां होगा

लोकसभा चुनाव जीतने के नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सोमवार को अपना कार्यभार भी संभाल लिया. यही नहीं मोदी एक्शन मोड में भी नजर आए और पदभार संभालते ही किसानों को लेकर एक अहम आदेश भी दे डाला. हालांकि इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल चुनाव आयोग की ओर से एक और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है. इलेक्शन कमीशन ने सात राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों को लेकर सोमवार 10 जून को घोषणा की है. आइए जानते हैं कब और कहां-कहां होंगे चुनाव.

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार, मध्य प्रदेश समेत सात राज्यों की 13 सीट पर आगामी 10 जुलाई को उपचुनाव कराए जाएंगे. जबकि इनके नतीजे 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे. इसको लेकर इलेक्शन कमीशन की ओर से बकायदा नोटिस भी साझा किया गया है.

किस राज्य से कितनी सीट
चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के आधार पर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान होगा. 14 जून को इन सभी सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून होगी.

नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून तक कर ली जाएगी. लेकिन नामांकन वापस लेने के लिए तय तिथि 26 जून रहेगी. वहीं 10 जुलाई को सभी 13 सीट पर वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को इन सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की जिन चार सीट पर उपचुनाव होना है उसमें रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा और माणिकताला शामिल हैं. यहां रायगंज में विधायक कृष्णा कल्याणी ने इस्तीफा दे दिया था. जबकि रानाघाट दक्षिण से मुकुटमणि अधिकारी ने भी रिजाइन कर दिया था. इसी तरह बगदा सीट से बिस्वाजीत दास ने इस्तीफा दिया था और माणिकताला सीट से विधायक सधन पांडे का निधन हुआ था.

वहीं बिहार की रुपौली सीट की बात करें तो यहां विधायक बीमा भारती के इस्तीफे की वजह से सीट खाली थी. तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट पर विधायक थिरू एन पी का निधन हो गया था. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट की बात करें तो यहां एमएलए कमलेश प्रताप ने भी रिजाइन कर दिया था. इसके अलावा उत्तराखंड की बद्रीनाथ (राजेंद्र सिंह का इस्तीफा) और मंगलौर सीट पर (एमएलए सरवत अंसारी का निधन) भी उपचुनाव होना है, जबकि पंजाब की जालांधन वेस्ट और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव होना है.



मुख्य समाचार

ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

BSF ने जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)...

Topics

    More

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, किसी विदेशी नेता को पहली बार मिला ऐसा सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के...

    ज़ेलेंस्की ने पुतिन पर लगाया आरोप, रूस के हमलों में यूक्रेन में 16 लोगों की मौत

    ​यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति...

    खार पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा तीसरा समन

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम...

    Related Articles