कुमाऊं अल्‍मोड़ा

कैंची धाम के पास उठ रही सुरक्षा की मांग, जानिये क्या है पूरा मामला ?

0
बाबा नीम कैंची धाम नीब करौरी आश्रम

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थित आस्था का केंद्र बाबा नीम कैंची धाम नीब करौरी आश्रम के समीप कोसी नदी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य नहीं होने से भविष्य में खतरा बढ़ने की आंशका है।
बता दे कि पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिम्मेदार विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थित आस्था का केंद्र बाबा नीम कैंची धाम नीब करौरी आश्रम के समीप कोसी नदी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य नहीं होने से भविष्य में खतरा बढ़ने की आंशका है।
हालांकि लोगों ने बाढ़ की आशंका जताते हुए बरसात के सीजन से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिम्मेदार विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है। काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर बसे बाबा नीम करौली आश्रम व सोमवारी बाबा की तपोस्थली है।

इसी के साथ दो साल पहले अक्टूबर में मूसलधार बारिश के बाद कोसी नदी का बहाव तेज हुआ तो बाढ़ का पानी आश्रम की सीमा तक पहुंचने लगा। हालांकि बाद में वेग कम होने से आश्रम को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बता दे कि ऐसे में भविष्य में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर मदन सुयाल, महेंद्र सिंह कनवाल, गोपाल सिंह, मनीष तिवारी, देवेश त्रिपाठी, दलीप सिंह नेगी आदि ने बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने की मांग की है। जिससे भविष्य में बाढ़ की स्थित होने पर आश्रम की और वहां आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version