उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल है. राहत और बचाव कार्य में जुटी सरकारी और गैर-सरकारी टीमें हादसे के पीड़ितों की सहायता कर रही हैं।
रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया है, जिसमें 26 यात्री सवार थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, और डीडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
अभी फिलहाल घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें चिकित्सीय सहायता सहित आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके। इस संकट के समय, सभी संबंधित अधिकारी और टीमें समन्वयित रूप से काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को तत्काल मदद पहुंच सके।
साथ ही जानकारी में बताया जा रहा है कि यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग बचाने के लिए कूदे, जिनमें से एक की मौत हो गई।