उत्‍तराखंड

निकाली रैली: उत्तराखंड में सीएम धामी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की, जवानों ने बदरीनाथ धाम में फहराया तिरंगा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज भाजपा शासित सभी राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. वहीं राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी सोनल शाह के साथ अपने आवास पर तिरंगा फहराया.

‌वहीं उत्तराखंड में भी हर घर तिरंगा फहराने की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत से की. सीएम धामी ने लोहाघाट अद्वैत आश्रम मायावती में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ हर घर तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से मायावती आश्रम का परिसर गूंज उठा.

वहीं सीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र चंपावत के गोल्ज्यू मंदिर मार्ग स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बीते दिन से चंपावत दौरे पर हैं. अपने चंपावत दौरे से पहले सीएम धामी ने खटीमा में शहीद स्थल पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत की.

जहां मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वहीं स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष से पहले, प्रधान मंत्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है, जो शनिवार से शुरू हुआ और सोमवार 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

अभियान के तहत, केंद्र सरकार ने लोगों से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने घरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया है. इसके अलावा बदरीनाथ धाम में आइटीबीपी के जवानों और तीर्थयात्रियो ने स्थानीय लोगों के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बदरीनाथ पर आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया.

वहीं लद्दाख में 18,400 फीट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने तिरंगा फहराया. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version