कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को नौकरी देगा टाटा ग्रुप, पढ़ें पूरी डिटेल

Advertisement

उत्तराखंड सरकार लगातार यह प्रयाय कर रही कि प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिल सके, इसी क्रम में एक तरफ जहां राज्य सरकार अपने-अपने अलग विभागों ने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्राइवेट सेक्टर से भी युवाओं के लिए अवसर तलाशे जा रहे है.

देश की नामी टाटा कंपनी ने उत्तराखंड नियोजन विभाग को पत्र भेजा है, जिसके तहत टाटा ग्रुप अपने कर्नाटका स्थित प्लांट में प्रदेश की 4000 महिला अभ्यर्थियों को एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत वेकैंसी निकाने जा रही है.

एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत टाटा के होसुर तमिलनाडु और कोलार कर्नाटक स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. एमपीएस के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या फिर 12वीं पास रखी गई है. साथ ही एनएटीएस के लिए 10वीं पास या 12वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है.

नियुक्ति के लिए युवाओं को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट, पीडीटी (साइको डायग्नोस्टिक टेस्ट) देना होगा. टाटा कंपनी ने पत्र भेजकर जानकारी दिया कि चयन के बाद इन युवतियों को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में तैनात किया जाएगा. जिसके लिए इन्हे एक निर्धारित वेतन के साथ ही रहने, खाने और आने जाने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा भी कंपनी पॉलिसी के अनुसार तमाम अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

Exit mobile version