उत्‍तराखंड

देहरादून: बारिश के बाद टपकेश्वर महादेव मंदिर में घुसा पानी, मंदिर की सुरक्षा दीवार को हुआ नुकसान

उत्तराखंड में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश के कारण तमशा नदी उफान पर आ गई. जिसके कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों पर पानी पहुंच गया. जिसके कारण मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली कराना पड़ा.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए देहरादून में माता वैष्णो देवी गुफा और टपकेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बाद तमशा नदी उफान पर आ गई. जिसके कारण मंदिर परिसर को काफई नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि बारिश होने और नदी के उफान पर आने के साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर सुरक्षित किया.

टपकेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक ने बताया कि श्रद्धालुओं के बाद मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होने बताया कि तमशा नदी के उफान पर आने के कारण मंदिर की सुरक्षा दीवार टूट गई. फिलहाल किसी भी प्रकार से मंदिर में रखी मुर्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. फिलहाल मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Exit mobile version