हल्द्वानी: ग्राफ़िक एरा में स्वयं सहायता समूह मेले का आयोजन, एमएलए मोहन बिष्ट ने किया उद्घाटन

हल्द्वानी| शनिवार को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ़ मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्देश्य लघु उद्यमों और स्वयं सहायता समूह का प्रोत्साहन था.

लालकुआं के विधायक डॉ. मोहन बिष्ट मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे अथवा लाल फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया. डॉ. मोहन बिष्ट ने सभी छात्रों को संबोधित किया और लगन व एकाग्रता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए माग्रदर्शित किया.

मेले के साथ ही परिसर में उपस्थित सभी लोगों के लिए बहुत से कार्यक्रम भी अयोजित किए गए थे. जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. कुमाऊनी संस्कृति को दर्शाता नृत्य तथा गानों ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का सबसे अनोखा परफॉर्मेंस था अंदाज़–ऐ–सूफी.

साथ ही अपने लक को आजमाने के लिए एक लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सिर्फ 100 रुपए के कोपों में स्कूटी जैसे धमाकेदार इनाम थे. लक्की ड्रा के विजेता रहे वर्धान महरा जिनका कूपन संख्या 752 रही. जिन्हें इनाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी रही.

हल्द्वानी तथा परिसर के आसपास के सभी स्वयं सहायता समूहों तथा लघु उद्यमों के उत्पादों को बेचने के लिए मंच दिया गया. मेले में स्वयं सहिता समूहों को अपना सामान बेचने तथा आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए ग्राफिक एरा हल्द्वानी कैंपस ने 50 से भी अधिक स्टॉल्स अपने परिसर में लगवाए.

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आजीविका से जोड़ने वाले स्वयं सहायता समूह के द्वारा कृषि समेत स्थानीय संसाधनों पर आधारित उत्पाद तैयार कर अपनी आजीविका चलाने वाले समहूओं को मंच प्रदान करने के लिए मेले का आयोजन किया गया. मेले में पापड़,आचार, मसालों, पेंटिंग्स, ज्वेलरी सहित 50 से भी अधिक स्टॉल्स थे. जिसमें सारे ही सामान महिलाओं द्वारा घर में ही बनाए गए थे. इस मेले के आयोजन से इन सभी छोटे एंटरप्रेन्योर को एक मंच मिल गया.

सभी लोगों ने इस मेले में काफी लुत्फ उठाया. कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट तथा मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन के प्रोफेसर्स उत्कर्ष मिश्रा,संदीप अभिषेक और कत्यूरी पंत मौजूद रहें.

साथ ही मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स ने कहा की यह मेला उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुआ जिन्होंने घर बैठे अपनी कला से समूह बनाए या उद्योग चलाया. इतना ही नहीं इसे देखकर और भी लोगों को अपनी कला उपयोग करनी की प्रेरणा मिली है.

परिसर के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट ने बताया की यह मेला काफी सफल रहा जिसके लिए उन्होंने ग्रैफिक एरा की तरफ से हल्द्वानी के सभी लोगों का धन्यवाद किया. साथ ही भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों को अयोजित कराने का आश्वासन दिया.

मुख्य समाचार

राशिफल 09-11-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, आर्थिक लाभ होगा. वृषभ:...

नारायण राणे का विवादित बयान, बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है, जिसके मद्देनजर पक्ष...

‘अखिलेश यादव कृष्ण और राहुल गांधी अर्जुन’,वाराणसी में लगा अनोखा पोस्टर

यूपी के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश...

Topics

More

    राशिफल 09-11-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष: कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, आर्थिक लाभ होगा. वृषभ:...

    नारायण राणे का विवादित बयान, बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है, जिसके मद्देनजर पक्ष...

    ‘अखिलेश यादव कृष्ण और राहुल गांधी अर्जुन’,वाराणसी में लगा अनोखा पोस्टर

    यूपी के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश...

    सुप्रीमकोर्ट कोर्ट ने पलटा एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान नहीं मानने वाला फैसला

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान है या नहीं? इसका...

    Related Articles