हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में चमका ‘सूरज’, कड़ी टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी को हराया

हल्द्वानी। मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सूरज रमोला ने निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी को कड़ी टक्कर देते हुए 17 वोट से जीत दर्ज की. सूरज रमोला को 1554 और संजय जोशी को 1537 वोट पड़े.

एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार सुबह दस बजे से दोपहर बजे तक चली वोटिंग में 37.27 फीसदी छात्र-छात्राएं ही वोट डालने पहुंचे. 8568 मतदाताओं में से 3183 छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान संपन्न होने से ठीक पहले अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. हालांकि पुलिस ने मामला संभाल लिया.

तीन बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। पहले राउंड से ही एबीवीपी प्रत्याशी सूरज रमोला बढ़त बनाते हुए पांचवें राउंड तक 94 मतों से आगे रहे। छठे से आठवें राउंड के बीच एबीवीपी की बढ़त कम होकर 39 मतों पर पहुंच गई. 11वें राउंड पर सूरज फिर से 98 मतों से आगे रहे.

एबीवीपी की बढ़त 12वें राउंड में 22 और 13वें राउंड पर 17 पर पहुंच गई. 14वें राउंड में फिर सूरज फिर चमका और 37 मतों की बढ़त बना ली. आखिरी राउंड में संजय जोशी को 20 वोट अधिक पड़े थे लेकिन 17 मतों से जीत की बाजी एबीवीपी के खाते में चले गई.

विवि प्रतिनिधि पद पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में गौरव कांडपाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुजल सचिन को 1065 मतों के भारी अंतर से हराया. इधर, परिणाम आते ही एबीवीपी समर्थकों ने कॉलेज गेट के बाहर आतिशबाजी की और नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरज रमोला को कंधे पर उठाकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान मेयर जोगेंद्र रौतेला और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट भी कॉलेज पहुंच गए.

उपाध्यक्ष पद पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में अमन सिंह बिष्ट ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक सिंह बोरा को 307 मतों से हराया. अमन को 1318, अशोक को 1011 और शिवम शर्मा को 475 वोट मिले. छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कविता बोहरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुड़िया बिष्ट को 1469 मतों के भारी अंतर से हराया. सचिव पद पर कमल सिंह बोरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक चंद्र को 939 मतों के अंतर से हराया.

संयुक्त सचिव पर विवेक मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुकुल प्रताप को 82 मतों से हराया. कोषाध्यक्ष पद पर सीधे मुकाबले में सौरभ बिष्ट ने सागर साहू को 279 मतों से हराया. सौरभ बिष्ट को 1595 और सागर साहू को 1316 वोट पड़े.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles