उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में रविवार दोपहर आसमान में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसे लोग देखते ही रह गए. यही नहीं कई लोगों ने आसमान में इस दृश्य को अपने-अपने कैमरे में भी कैद कर लिया.
उसके बाद यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों ने सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरे को देखा और इसे अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वैज्ञानिक भाषा में इस घटना को सन हेलो कहा जाता है. रविवार सुबह 11 बजे के करीब आसमान में चमकते सूरज पर जिसकी नजर पड़ी, वह देखता रह गया. इंद्रधनुषी घेरे में कैद सूरज को देखकर लोग हैरान थे.