14 फरवरी को प्रदेश कि मंत्रिमंडल की बैठक कि जाएगी, जिसमे निर्णय लिया जाएगा कि कब और कहां होगा बजट सत्र। इस संदर्भ में विपक्षी नेता यशपाल आर्य ने दर्जनों सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में या फिर देहरादून में होगा, यह सब प्रदेश सरकार को तय करना होगा।
प्रदेश सरकार ने अभी तक विपक्ष के साथ बजट सत्र की आयोजन के बारे में किसी चर्चा का संदर्भ नहीं दिया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को हुई बातचीत में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस बारे कहा कि बजट सत्र की तिथि को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
साथ ही वे यह भी बता रहे हैं कि सरकार द्वारा इस माह के अंत तक बजट सत्र कराने की चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। इसे देखते हुए बजट सत्र के लिए समय कम हो रहा है