उत्‍तराखंड

हल्द्वानी हिंसा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुर्की किए गए तीन नामजद फरार अभियुक्त सहित 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के पास से पैट्रोल बम और लूटी गई मैगजीन भी बरामद की गई है. बता दें कि, नैनीताल पुलिस ने अब तक 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार को बनभूलपुरा हिंसा मामले में नामजद मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, उसके बेटे अब्दुल मोईद सहित नौ उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए थे. जिसमें से पुलिस ने नामजद शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जियाउल रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अब्दुल मलिक समेत सात नामजद अभी भी फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है.

Exit mobile version