दून की प्रमुख सड़को पर बने तमाम स्पीड ब्रेकर दर्द की वजह बनते जा रहे हैं. इनके चलते कई दफा हादसे भी हो जाते हैं. स्पीड के कारण दुर्घटनाओं से बचने के लिए बनाए गए स्पीड ब्रेकरों के कारण कई दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हैं.
जिससे सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब दून की प्रमुख सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाएंगे और मौजूदा स्पीड ब्रेकरों को तोड़ा जाने का कार्य अभी जारी है. शनिवार से इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पहले दिन यानी शनिवार को हरिद्वार -बइपास रोड -जोगीवाला, रिस्पना पुल, मोथरोवाला चौक, सरस्वती विहार चौक, कारगी चौक आदि।
देहरादून-पांवटा साहिब रोड – जीएमएस रोड, बल्लीवाला फ्लाईओवर से स्पीड ब्रेकर्स हटाने का काम शुरू किया गया.