Snow Fall: बर्फ़बारी देखने के लिए बेस्ट हैं उत्तराखंड की ये 5 जगह, एक तो है मिनी स्विट्जरलैंड

वादियों के बीच आसमान से बरसती बर्फ़बारी में दोस्तों संग बिताए यादगार पलों की बात ही कुछ होती है. किसी भी इंसान के ये सबसे सुनहरे और यादगार पलों में से एक होता है. भारत में बर्फ़बारी देखने का सबसे अच्छा समय दिसंबर-जनवरी का ही होता है.

उत्तराखंड में ऐसी कई जगह हैं जहां हर साल सर्दियों में खूबसूरत बर्फ़बारी (Snow fall in uttrakhand) का दीदार किया जा सकता है. आइए आज 10 ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप बर्फ़बारी का लुत्फ उठा सकते हैं.

धनोल्टी, उत्तराखंड– उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में मौजूद धनोल्टी भी एक बेहतरीन हिलस्टेशन है. यहां के बर्फीले इलाके में आप स्कीइंग कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, कई बार ज्यादा स्नोफॉल होने पर कैंपिंग बंद हो जाती है. इसके बाद आप रिजॉर्ट में ठहरना ज्यादा पसंद करेंगे. दिसंबर से फरवरी के बीच यहां मौसम सबसे अच्छा होता है.

अल्मोड़ा, उत्तराखंड– उत्तराखंड के वादियों में बसा अल्मोड़ा भी एक अच्छा टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है. इस जगह से हिमालय के बर्फीले पहाड़ों का मनमोहक नजारा आपको हैरान कर देगा. यहां करीब 200 साल पुराना लाला बाजार, चिताई और नंदा देवी मंदिर सबसे पसंदीद टूरिस्ट स्पॉट माने जाते हैं. दिसंबर से जनवरी के बीच यहां स्नोफॉल कभी भी हो सकता है.

औली, उत्तराखंड- औली को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. अगर आप स्कीइंग या स्नोफॉल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नि:संदेह इस टूरिस्ट स्पॉट पर जाने का प्लान कर सकते हैं. नवंबर से मार्च के बीच यहां हर टूरिस्ट का तांता लगा रहता है. दिसंबर से जनवरी के बीच यहां आए दिन स्नोफॉल होती रहती है. आप चाहें तो औली में सेब के बाग देखने भी जा सकते हैं.

मुन्सियारी, उत्तराखंड- उत्तराखंड में बसे मुन्सियारी को छोटा कश्मीर कहा जाता है. इस लाजवाब हिल स्टेशन से आप हिमालय के बर्फ से ढके पहाड़ों का नाजारा देख सकते हैं. यह एक बेहतरीन ट्रैकिंग डेस्टिनेशन भी है. आप नमिक ग्लैशियर और पंछुली पंचचुली पहाड़ पर ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं. स्नोफॉल के बीच यहां का दिलकश नजारा आपके सबसे यादगार पलों में से एक हो सकता है.

नैनीताल, उत्तराखंड– खूबसूरत झीलों से घिरा नैनीताल भी एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. झीलों में नौका की सैर के लिए यहां हर साल टूरिस्ट आते हैं. यहां नैनीताल ज़ू भी आकर्षक का बड़ा केंद्र है. खरीदारी करने के लिए पास ही मॉलरोड भी है, जहां एक पुराना बाजार लगता है. आप यहां से भीम ताल की तरफ भी जा सकते हैं. जनवरी के महीने में यहां अक्सर स्नोफॉल होती है.

मुख्य समाचार

फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

बंगाल और त्रिपुरा में वापसी मुश्किल, सीपीएम की रणनीति केरल बचाने पर केंद्रित

​भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पश्चिम बंगाल और...

Topics

More

    फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

    ​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

    बंगाल और त्रिपुरा में वापसी मुश्किल, सीपीएम की रणनीति केरल बचाने पर केंद्रित

    ​भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पश्चिम बंगाल और...

    राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

    Related Articles