जनजीवन अस्त व्यस्त: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी, पारा गिरने से बढ़ी ठंड

उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बारिश और जबरदस्त बर्फबारी के बाद राजधानी देहरादून में भी 2 दिनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून में आज सुबह से ही लगातार रिमझिम बारिश होती रही. खराब मौसम होने की वजह से राजधानी में सुबह से कई बार बिजली भी गुल रही.

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी दून व आसपास के इलाकों के साथ पूरे उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. देहरादून में सुबह ही कड़ाके की ठंड में लोग अपने अपने काम पर निकले.

बता दें कि पहाड़ों में मंगलवार से ही जबरदस्त बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. बद्रीनाथ धाम, औली नीती और माणा घाटी सहित चमोली की तमाम ऊंचाई पर स्थित जगहों में बर्फबारी के चलते कुछ इंच बर्फ जम गई. ठंड को दूर करने के लिए लोग गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

केदारनाथ में भी बर्फ की चादर बिछ गई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली आदि में बारिश बर्फबारी का सिलसिला जारी है. उधर, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों तक बर्फबारी हो सकती है.

ठंड को दूर करने के लिए लोग गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. यही हाल पड़ोसी उत्तर प्रदेश, हिमाचल औल पंजाब में भी बना हुआ है.

मुख्य समाचार

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles