उत्‍तराखंड

हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पांच लड़कियां मिली-महिला सरगना गिरफ्तार

0
सांकेतिक फोटो

हल्द्वानी शहर में स्पा सेंटरों में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र में ‘प्लान बी स्पा सेंटर’ में छापा मारा. मौके से पांच लड़कियां मिली जबकि रिसेप्शनिस्ट मौके से फरार हो गया. वहीं इस गिरोह की सरगना महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.

पुलिस के अनुसार काठगोदाम पुलिस टीम में स्पा सेंटरों और होटल में सत्यापन कर रही थीे. तभी नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा में सैक्स रैकेट की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने प्लान बी में छापेमारी कर दी. जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची तो रिशेप्सन पर बैठा युवक मौके से फरार हो गया. अचानक हुई छापेमारी से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने जब कमरों की तलाश की तो एक कमरे में रखे बेड के गद्दे के नीचे से गर्भ निरोधक वस्तुएं और दवाओं के खाली रैपर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. तभी दूसरे कमरे में पुलिस को पांच लड़कियां मिली. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह काठगोदाम निवासी अंजू गुप्ता और फरीदाबाद हरियाणा निवासी अरुण गुलाटी पुत्र हरविंदर गुलाटी के कहने पर स्पा में काम कर रहे है. इस काम में महिला व अरुण ग्राहकों से डील करते है. काम का पैसा रिशेप्सन पर ही जमा हो जाता है. पुलिस कालगर्ल की काउंसिलिंग करा रही है.

काठगोदाम निवासी सरगना अंजू गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहसल दूसरे आरोपी अरुण गुलाटी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version