भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है. सत्ता पक्ष, विपक्ष से लेकर नेता-अभिनेता व आमजन डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
उनके निधन पर उत्तराखंड सरकार ने भी 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
बता दें कि 92 साल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को तबीयत बिगड़ने पर रात करीब 8 बजे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. गुरुवार रात करीब 10 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे, उन्होंने यूपीए सरकार का नेतृत्व किया.