सनसनी: राजधानी देहरादून में पॉलीथिन में मिला पुरुष का कटा पैर व अंगुलियां गायब, धारधार हथियार से काटे मानव अंग

उत्तराखंड की राजधनी स्थित रायपुर थाना क्षेत्र में सौडा सरोली पुल के नीचे पॉलीथिन में कटा पैर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मानव अंग को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मानव अंग की अंगुलियां गायब होने से पुलिस की जांच सभी बिंदुओं पर चल रही है। पुलिस की जांच में पैर को धारदार हथियार या मशीन से काटे जाने की बात सामने आई है।

जानकरी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर दो बजे एक व्यक्ति रायपुर थाना क्षेत्र में सौडा सरोली पुल के नीचे कबाड़ बीन रहा था। कबाड़ी ने देखा कि मौके पर एक पीले रंग की पॉलीथिन है।कबाड़ी ने पॉलीथिन को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पाया कि पॉलीथिन के अंदर कटा पैर है। कबाड़ी ने यह सूचना वहां मौजूद चुंगी पर तैनात कर्मचारी रघुबीर रमोला निवासी केसरवाला मालदेवता को दी।

इसकी सूचना एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसओ दिलबर नेगी,चौकी प्रभारी दीपक पंवार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कुछ देर के बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने वहां पहुंचकर जांच की और फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी की। पैर को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया है। एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि कटा पैर घुटने के नीचे का हिस्सा है जो पुरुष का लग रहा है।

मानव अंग के पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरा गया है। कोरोनेशन अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर विभिन्न सवालों के जवाब पूछे गए हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस पालीथिन बिकने वाले स्थानों का पता कर रही है ताकि पता चल सके हाल फिलहाल कहां से पॉलीथिन खरीदी गई है।

अंगुली गायब, हॉस्पिटल वालों ने तो नहीं फेंका
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि पैर को धारदार हथियार या मशीन से काटा गया है। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है किसी हॉस्पिटल ने ऑपरेशन के दौरान पैर काटा हो तो नदी में फेंक दिया हो। एसओ ने बताया कि इंटरनेट पर पॉलीथिन को चेक किया जिस पर पता चला कि उक्त पॉलीथिन सर्जिकल पन्नी की श्रेणी में आती है। एसओ ने बताया कि पैर पर मौजूद दो-तीन अंगुलियां गायब है।

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles