उत्‍तराखंड

हल्द्वानी के इन इलाकों में धारा 144, जानिए वजह!

0
सांकेतिक फोटो

हल्द्वानी| उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 की हाईस्कूल तथा इन्टरमीडिएट परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 06 अप्रैल 2022 के मध्य होगी. एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने आदेश दिये हैं कि परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक परगना हल्द्वानी के समस्त परीक्षा केन्द्रों 100 गज की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती है.

एसडीएम ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों के 100 गज के अन्दर बिना अनुमति के 5 या उससे अधिक व्यक्ति समूह में एकत्रित नही होंगे. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का शस्त्र,लाठी तथा डंडा आदि लेकर परीक्षा स्थल अथवा 100 गज की परिधि में नही आयेगा. उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा स्थल के 100 गज की परिधि के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति फोटो स्टेट मशीन अथवा फैक्स नही लगायेगा.

इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिधि में ड्रोन कैमरे आदि का संचालन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से परीक्षा 16 मार्च से 06 अप्रैल 2023 तक परीक्षा केन्द्रों के 100 गज की परिधि में लागू होंगे. आदेशोें में किसी भी प्रकार का उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा.



Exit mobile version