उत्‍तराखंड

नैनीताल में लंबे इंतजार के बाद हुआ सीजन का हिमपात, सैलानियों के खिल उठे चेहरे

हिमपात

लंबे इंतजार के बाद सरोवर नगरी की ऊंची चोटियों पर शुक्रवार को मौसम का पहला हिमपात हुआ. नगर क्षेत्र में हिमकणों के साथ ही ओले भी पड़े. मौसम के करवट लेते ही नगर में ठंड बढ़ गई.

शुक्रवार सुबह चायना पीक, टांकी बैंड व किलबरी रोड पर हिमपात शुरू हुआ. इससे सैलानियों के चेहरे खिल उठे.

ऊंचाई वाले इन क्षेत्रों में देखते ही देखते बर्फ की चादर बिछ गई. इस बीच नगर के निचले क्षेत्र में ओले गिरने लगे. बीच-बीच में वर्षा भी होती रही.

मौसम के बदले मिजाज से लगा कि अब अच्छा हिमपात होगा. लेकिन कुछ समय बाद ही हिमपात थम गया. इस बीच नयना पीक पर करीब आधा इंच तक बर्फ पड़ी.



Exit mobile version