बड़ी खबर: नैनीताल जिले में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, पढ़े पूरी खबर

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य के कई जिलों के लिए दिनांक 16 सितम्बर को भारी बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया.

मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितम्बर (शुक्रवार) को नैनीताल जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है.

मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 16 सितम्बर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक को निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है.

देखें आदेश-


जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.

तीन दिन बंद रहेंगें सभी स्कूल

इसके अलावा 17 सितम्बर (शनिवार) को विश्वकर्मा दिवस का अवकाश पूर्व से घोषित किया गया है. लिहाजा नैनीताल जिले में स्कूल लगातार तीन बंद रहेंगे. पहले दिन 16 सितम्बर को भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर. जबकि 17 सितम्बर को विश्वकर्मा दिवस का पूर्व से अवकाश घोषित. तो वहीँ 18 सितम्बर को रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे.














मुख्य समाचार

स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

Topics

More

    स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

    यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

    IPL 2025: सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, देख चौंक जाएंगे

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की...

    Related Articles