कुमाऊं अल्‍मोड़ा

अग्निपथ स्कीम: अग्निवीरों की थल सेना में भर्ती परीक्षा के लिए यूपी-उत्तराखंड का शेड्यूल किया जारी

0

पिछले महीने केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लॉन्च की थी. गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. ‌

भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले महीने 19 अगस्त से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के 6 मंडलों में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह उत्तराखंड राज्य के 3 मंडलों में भी भर्ती 19 अगस्त से 12 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.

उत्तराखंड के लैंसडाउन गब्बर सिंह कैंप, 19 अगस्त से 31 अगस्त तक, 20 से 31 अगस्त तक अल्मोड़ा सोमनाथ ग्राउंड कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत, वहीं जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में 5 सितंबर से 12 सितंबर यह भर्ती परीक्षा होगी.

ऐसे ही यूपी के बरेली राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में 19 अगस्त से 15 सितंबर तक, मेरठ चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक, आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक, लखनऊ मंडल हेड क्वार्टर में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक, अमेठी के हेलीपैड ग्राउंड, 16 नवंबर से 6 दिसंबर और वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम, 16 नवंबर से 10 दिसंबर अग्निवीरों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

बता दें कि पिछले महीने जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लॉन्च की थी. 4 साल के लिए सेना में भर्ती के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने जबरदस्त विरोध किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version