उत्‍तराखंड

दुखद खबर: बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर घायल

Advertisement

कर्णप्रयाग। मंगलवार की रात कर्णप्रयाग में एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया. वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात्रि जनपद चमोली के कर्णप्रयाग में सुभाषनगर -नैनीताल रोड़ पर एक बुलेरो Uk -11Ta 2206 अपर मार्केट की सड़क से नीचे सुभाषनगर वाली सड़क पर पलटकर गिर गयी. जिसमें ये बताया जा रहा है कि उक्त वाहन दूरसंचार कार्यालय में चलाया जा रहा था.

कर्णप्रयाग चौकी के इंचार्ज एस आई सुमित चौधरी ने बताया की मृतक की पहचान देवेंद्र पंवार पुत्र गब्बर सिंह पंवार निवासी नागनाथ पोखरी ग्राम कलसिर(डाडो ) के रूप में हुई है,

जिसका शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में हुआ.जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया है.

जबकि दूसरे व्यक्ति मनीष नेगी जो कि गम्भीर घायल हुआ है वह कर्णप्रयाग सिमली का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसका अभी इलाज चल रहा.

Exit mobile version