उत्‍तराखंड

हल्द्वानी से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू, जानिए टाइमिंग-किराया

सांकेतिक फोटो
Advertisement

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला अपने नए मंदिर में विराजने जा रहे हैं. हल्द्वानी सहित कुमाऊं के हजारों लोग इस पल का गवाह बनने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. काठगोदाम डिपो ने हल्द्वानी से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है.

हल्द्वानी से अभी तक सिर्फ लखनऊ के लिए ही बस सेवा संचालित थी. मगर 22 जनवरी को नए मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने से अयोध्या का महत्व कई गुना बढ़ गया है. हर कोई अयोध्या जाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में अब रोडवेज ने भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं. काठगोदाम डिपो ने हल्द्वानी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दे दी है.

गुरुवार की रात से यह सेवा शुरू हो गई है. काठगोदाम डिपो के एआरएम आलोक बनवाल ने बताया कि यह बस पहले लखनऊ तक चलती थी. मगर यात्रियों की अयोध्या तक नई बस सेवा शुरू करने की मांग थी. इसे देखते हुए अयोध्या तक सीधी बस ले जाने का फैसला किया गया.

बस रात 8.30 बजे हल्द्वानी से रवाना होगी और बरेली, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या से शाम 3:30 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होगी. 532 किलोमीटर की दूरी के लिए 745 रुपये किराया तय किया गया है.


Exit mobile version