उत्‍तराखंड

ऋषिकेश: 2137 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

ऋषिकेश में चल रहे वैक्सीनेशन मेगा अभियान के तहत मंगलवार को 2137 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. सुबह से लेकर दोपहर तक टीकाकरण केंद्रों में लोगों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जिया उड़ाया।

मंगलवार को सरकारी अस्पताल और हरिद्वार रोड स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में 18 आयु वर्ग के ऊपर वाले 1381 लोगों का टीकाकरण हुआ. सुबह आठ बजे से ही टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की भीड़ रही. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय ढालवाला मुनिकीरेती में 18 आयु वर्ग के ऊपर वाले 350 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यमकेश्वर ब्लॉक में इसी आयु वर्ग के 406 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार पंत की देखरेख में बीएमएलटी छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया. पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों और अन्य लोगों की लंबी लाइन लगी .वैक्सीनेटर व नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने 18 से ऊपर वाले 303 लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई.

Exit mobile version