उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: पुलिस विभाग में फिर निकली भर्ती, 150 दरोगा के भरे जाने वाले पदों को कैबिनेट से मिली मंजूरी

0

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए आए दिन भर्तियों का पिटारा खोलने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों धामी सरकार ने प्रदेश में 1521 सिपाहियों की वैकेंसी प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. उसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग में भी समूह ग के अंतर्गत 38 पदों के आवेदन मांगे गए हैं. पुलिस विभाग में जो युवा जाने के सपने देख रहे हैं उनके लिए एक और खुशखबरी है.

पुलिस भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही अब दरोगा भर्ती का भी रास्ता साफ हो गया है. कैबिनेट ने दरोगा सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है, इसके साथ पुलिस मुख्यालय ने 150 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यालय ने इसी सप्ताह 1521 कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती का अधिचायन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया है. अब राज्य पुलिस मुख्यालय दूसरे चरण में दरोगा के 150 पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है.

इसके लिए मुख्यालय उप निरीक्षक सेवा नियमावली में बदलाव का इंतजार कर रहा था, अब कैबिनेट से नई नियमावली को हरी झंडी मिल गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version