उत्‍तराखंड

एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी को मिली पहली महिला अध्यक्ष, रश्मि लमगड़िया ने छात्रसंघ चुनाव जीतकर रचा इतिहास

0
रश्मि लमगड़िया

हल्द्वानी| कुमाऊं विश्वविद्यालय के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी को पहली महिला अध्यक्ष मिल गई है. निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने छात्रसंघ चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है- रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी से टिकट की दावेदारी की थी.

मगर अभाविप ने कौशल बिरखानी को टिकट दिया. जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रश्मि मैदान पर उतरीं और शानदार जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर अभाविप के कौशल रहे तो तीसरा स्थान एनएसयूआई के सूरज भट्ट का रहा. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी अरहम रज़ा ने अंतिम पायदान पर कब्ज़ा किया.

आपको बता दें कि साल 1960 में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की स्थापना हुई थी. उसके बाद सन 1978 में पहली बार निर्वाचन प्रक्रिया यहां संपन्न हुई थी. इतने सालों पुराने कॉलेज के इतिहास में आजतक कई सारे पुरुष अध्यक्षों ने छात्रहितों के लिए आवाज बुलंद की है. मगर ये पहला मौका है जब एक महिला को अध्यक्ष बनने का मौका मिला है.

रश्मि लमगड़िया अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. अभाविप से टिकट कटने के बाद उन्होंने संगठन पर टिकट बेचने के आरोप भी लगाए थे. कहीं ना कहीं, अब जीत हासिल कर उन्होंने सभी प्रतिद्वंदियों को करारा जवाब दिया है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version