उत्‍तराखंड

मसूरी में आफत बनी बरसी बारिश, मंदिर का पुस्ता ढहा, मॉल रोड पर लगा मलबे का ढेर

Advertisement

मसूरी में मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस बारिश के कारण मसूरी के एक मंदिर का पुस्ता ढह गया, जिससे मॉल रोड पर मलबे का अंबार लग गया। गढ़वाल क्षेत्र में भी कई सड़कों के बंद होने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

भारी भूस्खलन ने कोतवाली परिसर स्थित मंदिर और सात रिक्शे व दो बाइक को नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही, मॉल रोड की दीवार पर बने भगवान बद्रीनाथ के भित्तिचित्र को भी क्षति पहुंची है। मलबे के कारण पुलिस कर्मियों की निजी मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मंदिर का पुस्ता गिरने से मंदिर भी ध्वस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर मॉल रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया है।

Exit mobile version