उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 12 अगस्त को प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर जनसुनवाई करेगा। इस प्रस्ताव के तहत उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 63 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की मांग की है। उपभोक्ता इस प्रस्ताव पर अपने विचार और सुझाव आठ अगस्त तक नियामक आयोग को ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
नियामक आयोग के सचिव नीरज सती द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने अप्रैल में लागू हुई विद्युत दरों पर पुनर्विचार करते हुए 919 करोड़ 71 लाख रुपये की वसूली के आधार पर बिजली दरों में 8.54 प्रतिशत (63 पैसे प्रति यूनिट) की बढ़ोतरी की याचिका दायर की है।
इस याचिका पर कार्रवाई करने से पहले, नियामक आयोग उपभोक्ताओं और सभी शेयरधारकों से सुझाव प्राप्त करना चाहता है। सुझाव देने के लिए, उपभोक्ता 8 अगस्त तक नियामक आयोग के कार्यालय में डाक के माध्यम से या आयोग की ई-मेल आईडी secy.uerc@gov.in पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।