राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी. इस दौरान सोमवार को भाजपा के सभी सांसद और विधायकों का मौजूद रहना अनिवार्य होगा.
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पार्टी की ओर से सभी सांसद और विधायकों को इसके निर्देश दिए गए हैं. विदित है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू सोमवार 11 जुलाई को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. वह भाजपा के विधायक और सांसदों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगेंगी.
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर द्रौपदी मुर्मू का भव्य स्वागत किया जाएगा जहां उनके स्वागत के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक सहित पार्टी के कई सांसद और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.