उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू, जानिए कब खुलेंगे बद्रीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. पूर्व में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल घोषित की जा चुकी है. श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने यह जानकारी दी है.

कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान होने के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हुई बैठक में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है.

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के ठीक 15 दिन पहले गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तारीख 12 अप्रैल 2023 बताई गई है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

जोशीमठ के कई मकानों में आई दरारों को लेकर लोगों में बड़ी आपदा का भय बना हुआ है और इसी को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को एक बयान देकर इन कयासों को खत्म कर दिया है. धामी ने कहा है कि चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी जोरशोर से चल रही हैं. रास्तों की मरम्मत के साथ ही अन्य सुविधाएं भी सुधारी जाएंगी.

बता दें कि साल 2022 में चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड बना था. चार धाम की यात्रा के दौरान करीब 211 करोड़ का कारोबार हुआ था. क्योंकि कोरोना काल के चलते दो साल बाद चारधाम यात्रा हुई थी. पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे.





मुख्य समाचार

भारत की शान हैं ये 10 किले, आप भी देखें

भारत में हर राज्य के महलों और किलों का...

कैंची धाम: बिगड़ी तकदीर बनाने वाला हनुमान मंदिर

नैनीताल के कैंची धाम स्थित हनुमान मंदिर, आज किस्मत...

Topics

More

    पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी आतंकी हमला, 39 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद|…… गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के...

    Related Articles