उत्‍तराखंड

27 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

बद्रीनाथ धाम

श्री बदरीनाथ धाम के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब 27 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे. आपको बता दें कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल को तय हुआ है.

श्री बदरी- केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ने गुरुवार को बताया कि राज दरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई है. गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा हेतु 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई है.

इस अवसर पर टिहरी राज परिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे.

Exit mobile version