हल्द्वानी| सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया. सीएम धामी ने हल्द्वानी में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और बनभूलपुरा के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
साथ ही सीएम धामी ने ऐलान किया कि बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा. बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले अब तक कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 तमन्चे, 54 जिन्दा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये.