पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें भाषण की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में हुई जनसभा में उनके और उनकी सरकार के कामों की सराहना के साथ-साथ, उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखे निशाने साधे, साथ ही आगे कहा कि अगर हमें विकसित भारत बनाना है, तो हमें कमल खिलाना होगा। उन्होंने आगे आयोजित होने वाले राम नवमी पर्व के अवसर पर लोगों से यह अपील की कि हर घर में जाकर बड़े बुजुर्गों को संदेश दें कि मोदी जी ऋषिकेश आए थे और उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे।
  • ‘मोदी कह रहा भ्रष्टाचार हटाओ, कांग्रेस कह रही भ्रष्टचारी बचाओ’
  • पीएम बोले कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। 
  • कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार किया। अब ये लोग गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं।
  • तब सीमा पर विकास नहीं हो रहा था, आज सीमाओं पर सड़कें चकाचक बनी हैं
  • तब सेना के पास अच्छे बूट तक नहीं होते थे, अब हम दुश्मनों को घर में घुसकर जवाब दे रहे।
  • पीएम ने कहा कि मोदी सरकार ना होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू ना होता। 
  • भाजपा की नीयत सही है। जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। 
  • उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ें बीते दिनों की बात हो गई है। 
  • हमनें देश में लूट को बंद किया। इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। 
  • पीएम ने कहा कि लोग कुछ भी कहें, मेरा भारत ही मेरा परिवार है। 

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles