कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड चुनाव 2022: अल्मोड़ा में पीएम मोदी, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है कि सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बड़े चेहरे चुनाव प्रचार के लिए उतर चुके हैं और आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.

यहां उन्होंने कहा, मैंने जो कल देखा उसके बाद साफ है कि भाजपा से ज्यादा जनता उसे जिताने में लगी है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में भी भाजपा के लिए जबरदस्त वातावरण रहा.

कल के मतदान के बाद मैं कहता हूं कि भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि जो लोग निराशा फैलाने में लगे रहते हैं, जिन्हें भाजपा की कोई भी चीज अच्छी नहीं लगती मैं उन्हें कहता हूं कि अगर उत्तराखंड के संबंध में आपके मन में कोई आशंका है तो मेरे अल्मोड़ा में आकर देखो.


Exit mobile version