उत्‍तराखंड

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला: एसआईटी हेड डीआईजी पी रेणुका ने जांच को लेकर मीडिया के सामने रखी ये बात

देहरादून| अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों इस मामले में गठित एसआईटी की जांच पर भी सवाल उठा रहे हैं. वहीं, अंकिता भंडारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग भी उठ रही ही.

ऐसे में इस हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित एसआईटी की हेड डीआईजी पी रेणुका ने जांच को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी है. डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट राजस्व क्षेत्र में है.

ऐसे में इस मामले को लेकर राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. क्योंकि, अंकिता के रिजॉर्ट से लापता होने का मामला राजस्व पुलिस द्वारा ही दर्ज किया गया था.

उन्होंने कहा कि आरोपियों के रिमांड की प्रक्रिया अभी चल रही है. टीम द्वारा सबूत जुटाए जा रहे हैं. साथ ही इस घटना के जुड़े गवाहों और अंकिता को जनाने वाले लोगों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. टीम अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

वहीं, अंकिता के पोस्टमॉर्टम पर उठ रहे सवालों को लेकर डीआईजी पी रेणुका ने कहा कि वह लोगों से अपील करती हैं कि पोस्टमॉर्टम से संबंधित मामले को न उछाले.

ऋषिकेश एम्स में डॉक्टरों के एक पैनल की निगरानी में पोस्टमॉर्टम किया गया और इसकी वीडियोग्राफी भी हुई थी. अगर, कोर्ट की इजाजत से कोई भी इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को देख सकता है.



Exit mobile version