उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 24 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध कटाव हो सकता है. प्रशासन व आपदा दस्तों, बाढ़ नियंत्रण टीमों को सतर्क रहने को कहा है. 24 को येलो अलर्ट के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

Exit mobile version