उत्‍तराखंड

बद्रीनाथ धाम में जमीन विवाद को लेकर एक साधु ने की दूसरे साधु की हत्या

0

बदरीनाथ धाम में बाबा काली कमली धर्मशाला में रह रहे एक साधु ने दूसरे साधु की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने थाने आकर खुद ही हत्या की जानकारी देकर आत्मसमर्पण कर दिया. मामले में धर्मशाला के मैनेजर पूरन सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में साधु मलरेड़ी नवीनरेड़ी उर्फ दत्तचैतन, निवासी तेलंगाना थाने पहुंचा और अपने साथी साधु जोशीमठ निवासी बाबा सुनकरा रामदास उर्फ मोहन कृष्णानंद की हत्या करने की जानकारी दी. उसने बताया कि शव कमरे में ही रखा है. पुलिस टीम दत्तचैतन की निशानदेही पर बाबा काली कमली धर्मशाला पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. दत्तचैतन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले गोपेश्वर के पास मंडल में आश्रम के लिए दो नाली भूमि खरीदी थी.

इसी जमीन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. सोमवार रात को करीब साढ़े आठ बजे हत्यारोपी साधु ने अपने हिस्से की जमीन को बेचने की बात कही, जिसको लेकर दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दत्तचैतन ने हथौड़े से बाबा सुनकरा रामदास के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसने शव को कंबल में लपेटकर अपनी चारपाई के नीचे रख दिया.

मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि धर्मशाला के मैनेजर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर साधु को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी, चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने बताया हत्यारोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है. साधु ने खुद ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था. आज उसे न्यायायल में पेश किया जाएगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version