गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तराखंड: यहां आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत, 3 घायल

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में रविवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. उत्तरकाशी पुरोला से बड़े हादसे की खबर मिली है. पुरोला कंडियाल गांव के मदनी तोक में खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई.

ग्रामीणों ने चारों लोगों को सीएचसी पुरोला पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान अभिषेक (26) पुत्र धृपाल ज्याड़ा एक युवक ने दम तोड़ दिया.

जबकि चंद्र सिंह ज्याड़ा (55) पुत्र अजयपाल, निखिल (24) पुत्र खुशपाल, अशोक ( 18) पुत्र खुशपाल का सीएचसी में उपचार चल रहा है.

Exit mobile version