रविवार को उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का दिल्ली में निधन हो गया है.
जानकारी के लिए आप को बता दें कि वह दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने गईं थीं।
जहां रविवार की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.
सरकार ने इस अवसर पर 1 दिन का राजकीय शोक रखा गया है. इसके आदेश भी जारी हो गए हैं.
पूरे प्रदेश में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे तथा जिस जिले में अन्त्येष्टि होगी, उस दिन वहां प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे.
राज्य की राजधानी में तथा जिस जिले में अन्त्येष्टि संस्कार होगा उस दिन उस जिले में झण्डे झुकाये जायेंगे. यदि अन्त्येष्टि संस्कार उत्तराखण्ड राज्य में होता है तो पुलिस सम्मान के कृपया उपरोक्तानुसार समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें.