उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज कई संगठन अपनी मांगों के लिए विधानसभा कूच करेंगे. बता दे कि इससे पहले , सत्र का पहला दिन श्रद्धांजलि और संवेदनाओं को समर्पित रहा. दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट पेश किया.तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए धामी सरकार ने 5720.78 करोड़ रुपये का अपना पहला अनुपूरक बजट पास कराया.
विधानसभा कूच के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन विधानसभा कूच करेगा. भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान के कार्यकर्ता भी आज विधानसभा कूच करेंगे. इसके साथ हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की जाएगी.