बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और ‘सुशासन बाबू’ के नाम से मशहूर नीतीश कुमार के हाथ में राज्य की कमान होने जा रही है।
महागठबंधन को मात देने के बाद एनडीए ने महाजीत हासिल की, बीजेपी बड़ी पार्टी बनी लेकिन सीएम पद पर नीतीश ही बैठेंगे।
ये सातवीं बार होगा जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इतना ही नहीं अगर आंकड़ों के खेल को देखें, तो नीतीश कुमार के लिए 7 नंबर ही काफी लकी साबित हो रहा है।
चुनाव के नतीजे हो या फिर नतीजे आने की तारीख, हर आंकड़े में 7 का संयोग बनता दिख रहा है।
नीतीश के लिए लकी हुआ 7 …
- बिहार के सुशासन बाबू इस वक्त अपनी जिंदगी के 70वें पड़ाव पर हैं, उनका जन्म 1 मार्च, 1951 को हुआ था।
- नीतीश सातवीं बार बिहार के सीएम बनने जा रहे हैं, सबसे पहले उन्होंने 2000 में सीएम पद की शपथ ली थी. उसके बाद 2005, 2010, 2015, 2015, 2017 में शपथ ले चुके हैं।
- बिहार में इस बार नतीजों की तारीख का नंबर भी 7 से मेल खाता है, 10-11-2020 को नतीजे घोषित किए गए. अगर इनमें संख्याओं को जोड़ दें तो टोटल 7 ही होता है।